बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंसरा से चांटीडीह मार्ग,मोपका से तोरवा मार्ग,अकलतरी से लखराम मार्ग में सड़क नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ सात लाख की राशि स्वीकृत ,सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टी.एस.सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू का जताया आभार.. , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंसरा से चांटीडीह मार्ग,मोपका से तोरवा मार्ग,अकलतरी से लखराम मार्ग में सड़क नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ सात लाख की राशि स्वीकृत ,सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टी.एस.सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू का जताया आभार..

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंसरा से चांटीडीह मार्ग,मोपका से तोरवा मार्ग,अकलतरी से लखराम मार्ग में सड़क नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ सात लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इन मुख्य सड़कों के नवीकरण की मांग विगत कई वर्ष से लंबित थी और अब राशि स्वीकृत हो जाने के बाद जल्द ही नवीनीकरण कार्य प्रारंभ होगा और वहां की स्थानीय जनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जर्जर सड़क से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा।

इस विषय पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा की पिछले कई वर्षों से ये सड़के जर्जर थी,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के इन मुख्य मार्गों के सड़क के जर्जर होने के बाद ग्रामवासियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है और आज जब यह सड़कें नवीनीकरण के लिए स्वीकृत हो गई है तो मैं सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,टी एस सिंहदेव जी व ताम्रध्वज साहू जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने जन भावनाओं और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को देखते इन सड़क मार्गों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की है और अब जल्द ही इन सड़कों के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा और आम जनता को राहत मिल सकेगी और मेरा भी हमेशा यही प्रयास रहता है कि जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में पानी,सड़क बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामवासियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े पर दुर्भाग्य की बात यह है की कुछ भाजपा के नेता इसे भी अपनी उपलब्धि बताकर मोदी जी का महिमामंडन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *