गुरुआस्था समाचार
वैलेंटाइन डे पर भारी पड़ा मातृ पितृ पूजन दिवस, सेंदरी आश्रम में धूमधाम से मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस ,
बिलासपुर – संत श्री आशाराम बापू आश्रम सेंदरी में वैलेंटाइन डे पर मातृ पितृ पूजन दिवस भारी पड़ा। बच्चों व बड़ो ने वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय माता-पिता का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया। संत आशाराम जी आश्रम श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । समिति ने बताया कि आज का युवा पश्चिम सभ्यता की चकाचौंध में अपने धर्म ,कर्म ,कर्तव्य से विमुख होता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संत आसाराम बापू के साधक शिस्यो के द्वारा पिछले कई वर्षों से 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाकर युवाओं व बच्चों को अपनी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता से जोडऩे का काम किया जा रहा है ।
समिति की पहल पर बच्चों व बड़ो ने भी अपने अपने घरों पर रहकर भी मातृ पितृ पूजन किया। बच्चे कुमकुम, पुष्प, मोली, दीया, बाती व प्रसाद से सुसज्जित थाली के साथ पूरे विधि विधान के साथ मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों ने माता – पिता का पूजन किया व आरती की जिससें माता-पिता भाव विभोर हो गए। माता पिता ने भी अपने अपने बच्चों को दीर्घायु का मंगल आशीर्वाद दिया।
मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में आशाराम बापू के शिष्या सुशीला दीदी ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वैलेंटाइन डे को मनाने की बजाय अपने माता-पिता का पूजन करके इस दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाकर भारत की सनातन संस्कृति की जड़ों को और मजबूत करने का काम करें। समिति ने बताया कि समिति द्वारा देश भर में इस दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित करके देश की भावी पीढ़ी को सनातन धर्म व संस्कृति से अवगत कराया जा रहा है।