संत श्री आशाराम बापू आश्रम सेंदरी में उत्साह के साथ मनाया गया गोपास्टमी महापर्व , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

संत श्री आशाराम बापू आश्रम सेंदरी में उत्साह के साथ मनाया गया गोपास्टमी महापर्व ,

बिलासपुर – सनातन धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। इसी महीने अष्टमी तिथि पर गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। मंगलवार सुबह से संस्कारधानी में धूमधाम से गोपाष्टमी मनाई जा रही है। घरों में गायों की विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है.

गोपाष्टमी गाय को समर्पित है। इस दिन गौ माता का विधि-विधान के साथ पूजन का विधान है, जिसके बाद 36 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहते हैं कि इस दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गौ चारण लीला शुरू की थी। आज के दिन गायों की पूजा करने पर शुभ फल प्राप्त होता है प्रगति के मार्ग खुल जाते हैं मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

आपको बता दे संत श्री आशाराम बापू के साधक शिष्यों के द्वारा पुरे भारत भर के सभी आश्रमों में गोपाष्टमी का पावन पर्व बड़े उत्साह से मनाते है .बिलासपुर के सेंदरी आश्रम में भी गौ माता को सुबह ९ब्ज़े स्नान कराकर फूल माला रोली चन्दन लगा आरती किया गया तत्पचात गौमाता को विशेष पकवानो का भोग लगा आशीर्वाद ले बड़े उत्साह के साथ मनाया गया .

कार्यक्रम में आश्रम के संचालक रमेश जुनेजा जी गुरुराम जी ,रामा भाई ,पुरषोत्तम भाई एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के श्री विष्णु सिंह ठाकुर ,संतोष साहू ,पवन कस्यप खुमान भाई ,रमेश साहू ,रोहित निषाद ,सुबोध भाई ,सहित बड़ी संख्या में साधक परिवार उपस्थित थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *