अपोलो अस्पताल में लगी आग, मची भगदड़, मरीज के साथ उपकरण लेकर दौड़ते भागते रहे डॉक्टर, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

अपोलो अस्पताल में लगी आग, मची भगदड़, मरीज के साथ उपकरण लेकर दौड़ते भागते रहे डॉक्टर,

बिलासपुर – अपोलो अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में आग लग गई है। पूरा बिल्डिंग धुएं से भर गया है। अस्पताल के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति है। भारती मरीजों को परिजन और कर्मचारी उपकरण के साथ लेकर भाग रहे है। बिल्डिंग की खिड़कियों को तोड़ा जा रहा है ताकि धुएं को बाहर निकालने का रास्ता मिल सके।

अपोलो के डायरेलिसिस वार्ड में शाम पांच बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से लग गई है। आशंका आग लगने से अस्पताल के अंदर भगदड़ मच गई है। पूरा बिल्डिंग धुंए से भर गया है। बिल्डिंग के बाहर मरीजों के परिजन बेचैनी से बिल्डिंग की ओर टकटकी लगाए देख रहे है। क्योंकि अस्पताल प्रबंधन किसी को भी अंदर जाने नही दे रहे है। जबकि अस्पताल के अंदर अफरा तफरी मची हुई है। अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय समेत सभी कर्मचारी मरीजों को लेकर बाहर निकल रहे है। बहुत से मरीजों को शरीर में लगे उपकरणों के साथ ही लेकर निकला जा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है की जिस वक्त डायलिसिस वार्ड में आग लगी उस समय वहां 12 से 15 मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी। आग लगते ही वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों तथा अपोलो में उस समय मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

तुरंत सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और सब ने मिलकर वार्ड की दीवारों पर पूरी तरह बंद कर दी गई खिड़कियों को तोड़ दिया गया है। और दमकल तथा पानी व रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बीते कई महीनों से अपोलो में अस्पताल के रखरखाव और व्यवस्था तथा मरीजो के प्रबंधन को लेकर बहुत अधिक लापरवाही बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *