गुरुआस्था समाचार
बछिया को कुचलने वाले शेख शाहिद के खिलाफ हुआ FIRर
बिलासपुर – एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शेख शहीद नाम का व्यक्ति अपनी कार से सड़क पर एक बछिया को जानबूझकर कुचलते हुए नजर आ रहा था, इसकी पुष्टि इसलिए भी हो सकती है क्योंकि उसने एक बार कुचलना के बाद अपनी गाड़ी रिवर्स कर उस बछिया को फिर कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल वीडियो में जमकर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ही लोगों के अंदर आक्रोश दिखा और गौ रक्षक और एनिमल एक्टिविस्ट और पशुओं के बचाव का कार्य कार्य करने वाले लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, बढ़-चढ़कर लोगों ने तारबहार थाने में अपनी मौजूदगी जताई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
बिलासपुर पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए त्वरित एफआईआर दर्ज किया। इसकी लिए सभी पशु प्रेमी, गौ रक्षकों ने बिलासपुर IG संजीव शुक्ला, SP रजनेश सिंह और बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।