सूर्या नगर बस्ती में भीषण आग 40 से अधिक झोपड़ी खाक, तीन दमकलों ने बुझाई आग , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

सूर्या नगर बस्ती में भीषण आग 40 से अधिक झोपड़ी खाक, तीन दमकलों ने बुझाई आग

भिलाई – शनिवार दोपहर तीन पावर हाउस स्थित फल मंडी के पास स्थित सूर्या नगर बस्ती में आग लग गई। मोहल्ला के तकरीबन 40 से अधिक झोपड़ी जलकर खाक हो गई। आग से आधा दर्जन सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। बस्ती में लगी आग से फल मंडी की कुछ दुकानें भी प्रभावित हुई। जिला दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थिति को नियंत्रित करने छावनी थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही।

बता दें कि पावर हाउस फल मंडी के पीछे सूर्या नगर नामक झुग्गी बस्ती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिंगारी मोहल्ले की एक झोपड़ी से उठती दिखी, पल भर ने चिंगारी ने आग का भयावह रुप ले लिया। इस झुग्गी बस्ती में सभी घर बांस बल्ली व टीन के बने हुए थे, इसलिए आग तेजी से फैलने लगी। तकरीबन एक घंटे में फल मंंडी समेत 40 से ज्यादा झोपड़िया जलकर खाक हो गई।

झोपड़ियों के आग की चपेट में आते ही घरों के सिलेंडर भी फूटने लगे, लिहाजा बाकी लोग सिलेंडर तथा अन्य सामान लेकर घर से बाहर भाग निकले। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, पर रोती बिलखती महिलाएं व बच्चों को देखकर लोगों का दिल जरुर पसीज गया।

आग की लपटों से उठता धूआं सुपेला तक नजर आ रहा था। इंटरनेट मीडिया में खबर वायरल होते ही लोग तेजी से पावर हाउस की तरफ भागने लगे। इसलिए नेशनल हाइवे व सर्विस रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। बस्तियों से निकले लोग भी फोरलेन की तरफ आ गए थे। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिला दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।

घटना स्थल के सामने एक अस्पताल और एक होटल है, वह भी आग की चपेट में आने से बच गए। छावनी टीआई विशाल सोम ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल राहत की बात यह है कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लोगों ने आग लगते ही अपना ज्यादातर सामान भी बाहर निकाल लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *