गुरुआस्था समाचार रायपुर प्रतिनिधि
अनवर ढेबर,नितेश,एपी त्रिपाठी सहित ढिल्लन को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की ईडी कर सकती है कोर्ट से मांग
ईडी की जांच सहित कार्यवाही आज भी छत्तीसगढ़ सहित झारखंड में चल ही रही है।कोल लेवी सहित शराब घोटाले की जांच में अब तक ईडी को कई जानकारियां मिली है।काफी लोग अभी भी ईडी की राडार में है।राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को भी ईडी कई बार जांच के दौरान बयान लेने को बुला चुकी है।
कुछ दिन पहले ही महापौर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, होटल के कारोबार से जुड़े पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी को शराब घोटालों में गिरफ्तार की थी।इन सभी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेश करेगी।ईडी अब भी इन सभी अपराधियों से पूछताछ करके जानकारियां हासिल करना चाहती है।इन सभी को तीसरी बार रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार इन सभी से ईडी को बड़ी जानकारी मिली है।इसके अलावा रायपुर के होटल व्यवसाय से जुड़े गुरुचरण सिंह होरा के यहाँ भी ईडी ने जांच की थी।जहाँ बड़े पैमाने पर पेपर मिलने की जानकारियांआई थी।ईडी गुरुचरण होरा को अपने साथ ईडी कार्यालय भी लेकर गयी थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ईडी की बड़ी कार्यवाही होने को है।इसमे कई नौकशाहो की भी चर्चा बनी हुई है।
जीएसटी चोरी को लेकर सेंट्रल जीएसटी ने भी प्रदेश में बड़ी कार्यवाही की थी।जिसमे करोड़ो के राजस्व का चूना भी बड़े व्यापारियों के द्वारा सरकार को लगाया था।कोल सहित राखड़ के काम मे भी टैक्स चोरी का काम किया गया था।इनको लेकर भी जांच का दायरा बढ़ सकता है।सूत्रों के अनुसार बडे पैमाने पर करोड़ो का खेल किया गया है।जांच में और भी लोगो को ईडी बुलवा सकती है।