गुरुआस्था न्यूज़
MIC की बैठक में बजट पर चर्चा : निगम में शामिल नए क्षेत्रों में नहीं देना होगा यूजर चार्ज ,जनता पर कोई नया टैक्स नहीं,
बिलासपुर में शहर सरकार इस बार 9 अरब 43 करोड़ 46 लाख रुपए का बजट पेश करेगी। इसमें नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्रों के नागरिकों को बड़ी राहत देने जा रही है। नए वित्तीय वर्ष के बजट में निगम में शामिल नए वार्ड के लोगों से इस बार किसी तरह का यूजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही जनता पर किसी तरह का नया कर नहीं लगाया जाएगा।
पांच जगहों पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय
बैठक में शहर की पांच जगहों पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह मंगला में आवासीय कॉलोनी का निर्माण बीओटी पद्धति से किया जाएगा। नूतन चौक प्रधानमंत्री आवास व रिकांडो बस्ती के पास आईएचएसडीपी आवास के पास व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अशोक नगर प्रधानमंत्री आवास के पास भी व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
व्यापार विहार के पास भी एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त राकेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, मनीष गढ़ेवाल, सीमा घृतेश, पुष्पेंद्र साहू, भरत कश्यप, मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, जोन कमिश्नर प्रणीण शुक्ला सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
शहर की जनता को बड़ी राहत
मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर की जनता को बड़ी राहत दी गई है। महापौर और एमआईसी सदस्यों ने निर्माण लिया कि इस बार जलकर, संपत्ति कर सहित अन्य कर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कचरा कलेक्शन के लिए वाहन नहीं पहुंच रहा है। वहां यूजर चार्जेस भी नगर निगम नहीं लेगा।