गुरुआस्था समाचार
जल संरक्षण और वृक्षारोपण की मांग ,पर्यावरण मंच ने एस ई सी एल में दिया ज्ञापन ,
बिलासपुर – जल संरक्षण दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के पर्यावरण मंच की ओर से एस ई सी एल प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कालोनियों में वाटर सप्लाई के नाम पर कुप्रबंधन के कारण बेतहाशा पानी बहाया जाता है, टंकियों में वाल्व नहीं होने के कारण पानी का अपव्यय होता है, जिससे भवनों को क्षति होती है, प्रदूषण फैलता है और अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इसी प्रकार कल्याण मद का दोहन करने के उद्देश्य से कई अनुपयोगी निर्माण किये जाते हैं और अनावश्यक रूप से वृक्षों की कटाई की जाती है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजक श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने एस ई सी एल के सी एम डी, निदेशक कार्मिक और महाप्रबंधक कार्मिक को पत्र लिखकर मांग की है कि तीनों कालोनियों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए तथा टंकियों में वाल्व लगाया जाऐ. अनियोजित निर्माण के नाम पर हरे भरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाऐ और वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के कार्य में समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग किया जाऐ. श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने एस ई सी एल के साथ ही सभी सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों में भी इन्हीं मागों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाऐगा.