
गुरुआस्था समाचार
वेब सीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता पर बैन की मांग, महिला संगठन ने PMO से की शिकायत
राम राज्य की परिकल्पना साकार करना है तो सबसे अधिक आवश्यक है स्त्री सम्मान और भाषा से यह सम्मान शुरू होगा। भिलाई के महिलाओं की संस्था स्वयंसिद्धा ने ओटीटी पर वेब सीरीज को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर ओटीटी पर वेब सीरीज में माता, बहनों, महिलाओं के प्रति अपशब्द व असभ्य शब्दों की गालियों को बैन करने की मांग की है।
संस्था की अध्यक्ष डा. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि जब मोबाइल प्रत्येक बच्चे के हाथ में है। तब ओटीटी में सेंसर अधिक कड़े कानून के साथ लगना चाहिए। जिसमें सबसे पहली रोक भाषा पर होनी चाहिए। कोई सार्वजनिक रूप से माताओं बहनों के नाम का इस्तेमाल कर गाली दे तो उस पर कानूनी कार्यवाही और सजा का प्रावधान होना चाहिए
इस आशय का एक पत्र स्वयंसिद्धा की तकरीबन 100 महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ पीएम आफिस को मेल किया गया है। समाज की हर एक तबके व संस्थाओं के लोगों ने उनका समर्थन किया जो बच्चों की भाषाओं को लेकर बेहद चिंतित है। स्कूल कालेज व घरों में ओटीटी के द्वारा ही अभद्र भाषा का प्रयोग बढ़ता जा रहा है।