गुरुआस्था समाचार
गायत्री परिवार बिलासपुर द्वारा व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई ,
बिलासपुर – शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार बिलासपुर द्वारा आयोजित 6दिवसीय निःशुल्क युवा व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिवस पर गायत्री शक्ति पीठ विनोबा नगर से व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई जो शहर भ्रमण करते हुए पुनः गायत्री शक्ति पीठ पहुंच कर समापन हुआ।
व्यसन मुक्ति रैली में युवा वर्ग एवम् मानव समाज को व्यसन एवम् नशा मुक्त जीवन देने का संदेश, गीत, पोस्टर बेनर नारा आदि के माध्यम से दिया गया। शिविर में बिलासपुर जिला से लगभग 220 छात्र छात्राएं उपस्थित होकर लाभ उठा रहे हैं।
रैली में शांति कुंज हरिद्वार से टीम प्रमुख चम्पेश्वर साहू, रेख राम, वरुण कुमार, रमेश नेगी, सुश्री रुकमणि निर्मल बिलासपुर शक्ति पीठ से सीपी सिंह, धनासाय बैगा, ओमप्रकाश राठौर, नंदिनी पातनवार, बृजेश साहू, रामकुमार श्रीवास, रामेश्वरी साहू, आशा सुल्तानिया, रोमा साहू, नलिनी कश्यप, डा हेमंत कौशिक, द्वारिका पटेल, बी आर धुर्वे, श्याम मूरत कौशिक,राम गोपाल साहू, लखन श्रीवास, सुरेंद्र गुप्ता, योगेश साहू, आर एन राजपूत, देवयानी साहू, राजेश देवांगन, ऋषि पटेल एवम शिविरार्थी छात्र छात्राए व परिजन गण उपस्थित रहे।