विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में होगा विस्फोट-नारायण चंदेल ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में होगा विस्फोट नारायण चंदेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है। बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस ने अपनी योजनाओं के जरिए अगले चुनाव में जीत का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रही है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है, भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है। अजीत जोगी का नाम लिए बगैर कहा, 2000-2003 में एक मुख्यमंत्री ने BJP में तोड़फोड़ की थी और बहुत से विधायकों को लेकर गए थे। इसके बाद भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। कांग्रेस में असंतोष का विस्फोट चुनाव से पहले फूटेगा और असंतुष्ट नेता भाजपा में आने वाले हैं।

 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में असंतोष का विस्फोट होने वाला है। लोग हमारे पास खुद आने वाले हैं। तोड़फोड़ से सरकार नहीं बनती है। यह गलतफहमी है। कांग्रेस में हिटलराशाही चल रही है। जिससे कांग्रेस नेता परेशान हैं। हताश और परेशान कांग्रेस नेता चुनाव से पहले भाजपा में आएंगे। टीएस सिंह देव की नाराजगी जगजाहिर है।

चरणदास महंत की स्थति भी ठीक नहीं है। चन्नी साहू के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय जैसे बहुत से ऐसे विधायक हैं, जो सरकार से असंतुष्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *