पत्नी ही निकली पति के कातिल,रास्ते से हटाने मार डाला ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

पत्नी ही निकली पति के कातिल,रास्ते से हटाने मार डाला   

बिलासपुर – महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर पति को मार डाला। हत्या के इस केस में पुलिस ने मृतजक की पत्नी, ससुर व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अपनी पत्नी की चरित्र पर शक कर उसके साथ मारपीट करता था। उसकी हरकतों से तंग आकर महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

बीते 27 मई को कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। इस घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने कोटा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण किया, तब पता चला कि उसके सिर को को पत्थर से कुचल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई। लेकिन, मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस जांच में उलझी हुई थी।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान करने के लिए सभी सरहदी थानों में तस्वीर भेजी गई थी। इसी दौरान मृतक युवक के कपड़ों की बारीकी से जांच करने पर पुलिस को उसके जेब में रेस्टारेंट संचालक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। इस पर पुलिस ने रेस्टारेट संचालक से पूछताछ की। तब पता चला कि युवक को अंतिम बार मंगला चौक स्थित रेस्टारेंट में देखा गया था। वह काम मांगने के लिए आया था।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। शुरूआती जांच में युवक कैमरे में दिखा और इसके बाद कहां गया, इसका पता नहीं चल सका। इसके चलते जांच में उलझी पुलिस ने मंगला चौक से लेकर उसलापुर और नेहरू चौक के साथ ही महाराणा प्रताप चौक रोड में लगे कैमरों की जांच की। फिर भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने दोबारा रेस्टोरेंट व आसपास के कैमरों की बारीकी से जांच की, तब पता चला कि होटल के बाहर युवक करीब दो घंटे तक घूम रहा था। वह होटल के महिला कर्मचारी दुर्गा सिंगरौल से भी मिलकर बातचीत करते हुए दिखा।

पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसे मृतक का फोटो दिखाया, तब महिला ने युवक की पहचान अपने पति योगेश्वर सिंगरौल (30) के रूप में की। वह मूलत: मुंगेली जिले के पथरिया का रहने वाला था और सरकंडा के डबरीपारा में रहता था। पहले वह पुलिस को गुमराह करते हुए पति से तीन साल से अलग रहने की बात कही।

पत्नी बोली- रास्ते से हटाने मार डाला

इस पर पुलिस ने उससे बारीकी से पूछताछ की, तब महिला टूट गई। उसने बताया कि पति से अलग रहने के बाद भी वह उसके चरित्र पर शक कर आए दिन मारपीट करता था। उसकी प्रताड़ना से वह तंग आ चुकी थी। इसलिए उसने अपने पति को रास्ता से हटाने के लिए योजना बनाई। फिर अपने पिता रामावतार सिंगरौल को फोन कर महावीर होटल के पास बुलाई और पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की बात कही।

रामावतार अपने साथी विनोद सिंगरौल एवं लखन साहू के साथ मिलकर होटल के पास से मृतक योगेशवर सिंगरौल को मारपीट कर हाथ बांधकर बाइक से ग्राम मोछ ले गए। फिर उसकी पिटाई करते हुए तिफरा निवासी लााल उर्फ विशम्भर लोनिया को बुलाकर दो बाइक में अपने साथियों के साथ योगेशवर सिगरौल कलमीटार रेल्वे स्टेशन के पास ले गए। वहां भी उसकी जमकर पिटाई की और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

हादसा या आत्महत्या का रूप देने रेलवे ट्रैक पर फेंक दी लाश
महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने रामावतार व उसके अन्य साथियों को भी दबोच लिया। उन्होंने पूछताछ में योगेश्वर की हत्या कर लाश को खींच कर रेलवे ट्रैक में फेंकने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या को हादसा या आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और सभी भाग गए।

शव को देखकर लोको पायलट ने रोक दी थी ट्रेन

जिस दिन मृतक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली, उस दिन लोको पायलट ने शव को देखकर दूर से ही ट्रेन को रोक दिया था। फिर उन्होंने इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी। यही वजह है कि पुलिस शुरूआती जांच से ही इसे हत्या मानकर जांच कर रही थी और मृतक की पहचान करने में जुटी हुई थी।

गिरफ्तार आरोपी

  • रामअवतार सिंगरौल पिता मैकु राम सिंगरौल (55) निवासी ग्राम मोछ थाना तखतपुर बिलासपुर।
  • विनोद सिंगरौल पिता छेदी लाल सिंगरौल (47) निवासी ग्राम खैरी थाना तखतपुर, बिलासपुर।
  • लखन लाल साहू पिता लोमस राम साहू (48) निवासी ग्राम मोछ थाना तखतपुर, बिलासपुर।
  • राम विशवम्भर लोनिया उर्फ लाला पिता कुंज राम लोनिया (40) निवासी तिफरा यदुनंनदन नगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर।
  • दुर्गा सिंगरौल पति योगेशवर सिंगरौल (25) निवासी ग्राम मोछ थाना तखतपुर बिलासपुर। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *