प्रतिनिधि गुरुआस्था समाचार
मस्तुरी विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतो में सघन जनसंपर्क कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया
बिलासपुर – मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने आज ग्राम पंचायत गोड़ाडीह, सोडाडीह, लोहर्सी, बोहारडीह, केवटाडीह, सोन, बसंतपुर, मुकुंदपुर, उदईबंद अमलडीहा कुकुर्दीकला, एवं परसोढी़ में धुआधार जनसंपर्क किया इस दौरान दिलीप लहरिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को सादर नमन,वंदन है, आज मस्तुरी विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्त्ता जनसंपर्क में एक साथ यहाँ आए हुए है, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन्होंने पुरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान भाई, मजदुर भाई, महिला, युवा सहित हर वर्ग का समुचित विकास विकास किया है, आज ऐसे ही मुख्यमंत्री के बारे में आप सभी को बताना है|
मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम किसानो का कर्जा माफ़ करने का कार्य किया, बिजली बिल हाफ की योजना का लाभ पुरे प्रदेश की जनता को मिला कही कही बिजली बिल हाफ नहीं होने की बात कही गई मगर आप लोगो ने देखा होगा जब बिजली बिल आता है उसमे साफ़ साफ़ अंकित होता है कि इतनी इतनी राशि की छुट मिली है यही तो हम कहना चाहते है कि जनता को बिजली बिल हाफ का लाभ मिला| किसानो का कर्जा माफ़ होने से किसी को 25 किसी को 50 किसी को 1 लाख किसी को 2 लाख यहाँ तक कि कई किसानो का 10 लाख तक का कर्जा भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा किया गया है|
दिलीप लहरिया ने कहा कि सीपत क्षेत्र के किसान ने बताया कि मेरा 7 लाख 50 हजार का कर्जा माफ़ किया गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक राजा की तरह अपने प्रजा के बारे में सोचते है और उनके सुख दुःख में सहभागी भी होते है इसी तरह भूपेश बघेल ने भी किसानो का कर्जा माफ़ करके उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का कार्य किया है| लहरिया ने कहा कि वर्ष 2013 में विधायक बनने के बाद जब रमन सरकार थी उस दौरान जब हम लोग विधानसभा में किसानो का कर्जा माफ़ करने, बोनस देने, समर्थन मूल्य में धान खरीदने की बात कहते तो वह ध्यान नहीं देते थे| इस बार भी 17 नवम्बर को चुनाव का मतदान है आप सभी को आपसी सुनता सलाह के साथ किसान, मजदुर, महिला, युवा की तरक्की और प्रदेश के विकास के लिए पंजा छाप में बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार दुबारा बनाना है|