आंदोलनरत मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में आम आदमी , प्रदेश स्तर पर मामले को उठाने का किया वादा , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आंदोलनरत मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में आम आदमी , प्रदेश स्तर पर मामले को उठाने का किया वादा ,

पूरा राज्य आंदोलन पर है, चाहे आदिवासी किसान हो, बेरोजगार युवा हो,अनियमित कर्मचारी हो , ऐसे में सबको एक होकर, बड़ा आंदोलन किये जाने की ज़रूरत है – प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, AAP

यह दुख की बात है कि बीते 4/04/22 से छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है, और सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही,हम आपके साथ है – जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी छ ग

बिलासपुर – मनरेगा कर्मचारी संघ की तरफ से बीते 20 दिनों से पूरे राज्य में आंदोलन चल रहा है, जिस पर दिनांक 21/04/2022 को आम आदमी के नेता प्रियंका शुक्ला, जसबीर सिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल आंदोलन रत कर्मचारियों से मिलने गए। प्रियंका शुक्ला ने पार्टी के तरफ से अपना सहयोग देने की बात कही व पार्टी के तरफ से समर्थन दिया गया।
साथ ही जसबीर सिंह ने बोला कि जिस तरह से पंजाब में हमारे द्वारा बदलाव किया गया, वही सकारात्मक बदलाव छत्तीसगढ़ में किया जाएगा, व मनरेगा कर्मचारियों को इस तरह से भटकना नही पड़ेगा।

आंदोलन रत मनरेगा कर्मचारियों के तरफ से से राज्य के संयोजक कोमल हुपेंडी जी के नाम पर एक पत्र दिया गया है, जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने उंन्हे यह आश्वासन दिया है कि पार्टी में और भी चर्चा के बाद प्रदेश स्तर पर मामले को उठाने का प्रयास किया जाएगा।

आंदोलन के नेतृत्व कर रहे अशोक मराठा ने बताया कि यह आंदोलन बीते 4/04/2022 से शुरू हो चुका है, पूरे प्रदेश में यह आंदोलन हो रहा है।
दांडी यात्रा चल रही है, और जगह जगह उनके साथियो रोका भी जा रहा है।

आंदोलन में बैठे लोगों का मुख्य मांग नियमितीकरण किया जाना है, जिस पर प्रियंका शुक्ला ने अपने उदबोधन में बोला कि वर्तमान में पूरा छत्तीसगढ़ राज्य और यहां का आम युवा,महिला, किसान, आदिवासी किसान आदि आंदोलन पर है, सबको मिलकर एक छत के नीचे बैठकर इस आंदोलन को बड़ा करने की तरफ भी प्रयास करना चाहिए, ताकि एक दूसरे की लड़ाई व संघर्ष को ताकत मिल सके।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के तरफ से मनरेगा कर्मचारियों को सहयोग देने व उनके साथ चर्चा हेतु पार्टी के तरफ से प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता, जिला यूथ विंग के अध्यक्ष भागवत साहू, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढेवाल, तखतपुर विधानसभा सचिव विनय गढेवाल, मस्तूरी के नेता लक्ष्मी टन्डन,सक्रिय कार्यकर्ता साथी आशना जायसवाल, खगेश केवट उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल के समस्त सदस्यों ने आंदोलन को दिया समर्थन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *