गुरुआस्था समाचार
छग सर्व समाज ओबीसी आरक्षण शून्य करने के विरोध में करेगा धरना प्रदर्शन
छग सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु द्वारा बिलासपुर में ओबीसी आरक्षण एवं सर्व समाज के आरक्षण के मुद्दे पर बैठक रखी गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जो जिला जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में भारी कटौती की गई है उसके विरोध में बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात राजधानी में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से दो कमेटी बनाई गई पहला धरना प्रदर्शन कमेटी एवं दूसरा न्यायालयीन कार्यवाही कमेटी। धरना प्रदर्शन कमेटी में प्रमुख रूप से श्याम मूरत कौशिक, लक्ष्मी गहवई, मोहन श्रीवास, रामायण साहू, सुजीत यादव, अनिल यादव ओंकार पटेल एवं कमलेश निर्मलकर एवं न्यायालयीन कार्यवाही कमेटी में प्रमोद सागर, लक्ष्मी कांत निर्मलकर, टीकम सिंह एवं दुर्गा पटेल शामिल है।
इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई संयोजक बनाए गए
बैठक में प्रमुख रूप से रमेश यदु , लक्ष्मी कुमार गहवई श्याम मूरत कौशिक टीकम सिंह अनिल यादव कमलेश सोनी पुनाराम कश्यप राजेश बांधेकर सुंदर लाल पटेल दुर्गा पटेल कमलेश सोनी लवकुमार बघेल संतोष श्रीवास कृष्णा रायकर संजय कृष गौरी शंकर यादव मुकेश वर्मा पूजा प्रजापति संध्या प्रणिता रजक रानू सोनी कुसुम सहित अनेक लोग शामिल रहे।