भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की कार उत्तराखंड में पलटी, सभी सुरक्षित , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की कार उत्तराखंड में पलटी, सभी सुरक्षित

प्रसिद्ध भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से किया जाता है। शुक्रवार को कथा से पहले वे नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद वे जब लौट रहे थे। तब उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पलट गया, लेकिन वे और उनके साथ दर्शन करने गए सभी लोग सुरक्षित हैं। लौटकर उन्होंने कथा भी की। जिसमें उन्होंने इस दुर्घटना का उल्लेख भी किया।

कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कथा से पहले नीलकंठ महादेव मंदिर का दर्शन करने गए थे। वापस आ रहे थे। तभी मंदिर से करीब 8 किमी नीचे आए, तब गाड़ी पलट गई। पहाड़ से टकराकर गाड़ी पलटी दो बार कार पलटी खा गई। यदि एक बार और कार पलटती तो वाहन नदी में गिर जाता।

हादसे में पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है। इस हादसे से उनके भक्तजन काफी डर गए थे लेकिन उनके सकुशल होने की खबर सुन उन्होंने राहत की सांस ली। बिठलेश्वर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। साथ ही यह सूचना भी मिली है कि सभी सुरक्षित हैं।

भक्तों ने की मन्नतें

हादसे की सूचना इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फेल गई। जैसे ही उनकों मानने वालों को इसकी सूचना मिली वे चिंतित हो गए। कई भक्तों ने उनकी खुशहाली के लिए मन्नतें की। जब हरिद्वार में आयोजित कथा के दौरान उन्होंने खुद हादसे के बारे में बताया तो अफवाहों का बाजार थमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *