
गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर कृषि मेले के समापन में सी एम् ने कलेक्टरों को दी चेतावनी ,कहा…किसान परेशान नहीं होना चाहिए
बिलासपुर – सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय किसान समृद्धि मेले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को समापन किया। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। यहां के किसानों ने छत्तीसगढ़ में 23 हजार प्रकार के धान बीजों संग्रहण किया है। ये किसानों के शोध का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हार्टिकल्चर की दिशा में ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। दरअसल किसान मेहनत कर दूसरे फसलों का उत्पादन करते हैं। लेकिन, बाजार और सही कीमत नहीं मिलने के कारण किसान रिस्क नहीं लेना चाहते। सरकार उनके फसलों के लिए बाजार की व्यवस्था करने की दिशा में भी काम करेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय कृषि मेले के समापन कार्यक्रम के मंच से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को कर्ज लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार धान का रकबा कम कर रही है। ऐसे में किसान दूसरी फसलों के लिए, खाद-बीज के लिए बैंक से लोन लेने जाते हैं, लेकिन उन्हें आसानी से लोन नहीं मिलता।
कलेक्टर सुनिश्चित करें कि किसानों को बिना वसूली की चिंता के लोन मिले। गांवों में सरकार की योजनाएं पूरी तरह से पहुंंचे।