गुरुआस्था समाचार
बालोद देश का इकलौता जिला, जहां 6 माह तक चलेगा ‘फाइनेंशियल लिटरेसी’ जागरूकता कार्यक्रम,
बालोद – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। यह इकलौता ऐसा पायलट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत देश में बालोद जिले से की गई है। 6 माह तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट ‘वित्तीय साक्षरता मिशन’ का शुभारंभ बुधवार को बालोद जिला मुख्यालय में स्थित टाउन हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरबीआई की रीजनल डायरेक्टर छत्तीसगढ़ रिनी अजीत ने दीप प्रजवल्लित कर किया। इस दौरान चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड सुपर्णा टंडन, डिप्युटी जनरल मैनेजर एसबीआई एसवी राधाकृष्णा राव, कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, लीड बैंक अधिकारी प्रणय दुबे एवं अन्य बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
लीड बैंक अधिकारी प्रणय दुबे ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले में स्व सहायता समूहों के 100 प्रतिशत सदस्यों के लिए वित्तीय साक्षरता मिशन की शुरुआत देश में बालोद जिले से की गई है। इस प्रोजेक्ट में समूह की महिलाओं के अलावा जिले के सभी 700 से अधिक गांवों को शामिल किया जाएगा। जिसमें फाइनेंसियल लिट्रेसी सम्बंधित सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके लिए 10 बैंकों और 4 नोडल एजेंसी को तैयार किया गया है। जो अलग अलग गांवों में जाकर कैम्प करेंगे और ग्रामीणों को बैंकिंग सम्बन्धित सारी सुविधाएं बताएंगे व जानकारी देंगे। वहीं कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि खुशी की बात है कि देश मे बालोद पहला ज़िला है जहां इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। जिले में 90 प्रतिशत एसएचजी डिजीटल बैंकिंग से जुड़ चुकी हैं। इन्हें लिट्रेट करना और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।