गुरुआस्था समाचार
शिक्षा विभाग के बाबू भी क्या गजब ढाते है, अपने ही विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन के लिए चक्कर लगवाते है
बिलासपुर- जीवन भर सरकारी विभागों में सेवा देने के बाद कर्मचारी रिटायर्ड हो गए, लेकिन उन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अलग-अलग बहाना बताकर रिटायर्ड कर्मचारियों को चक्कर लगवा रहे हैं। इसके चलते स्टेट कर्मचारी भारी परेशान है।
संबंधित विभाग के अफसर और शाखा प्रभारी लिपिक पेंशन पास न करने के हजारों बहाने बना रहे हैं। हालात यह है कि नो-ड्यूज के नाम पर कई साल से पेंशन प्रकरण लटकाकर रखा गया है। वहीं कुछ कर्मचारियों को रिकवरी के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बाद प्रकरण लंबित होने का सारा दोष रायपुर कार्यालय पर डाल दिया जाता है। कई साल से पेंशन न मिलने पर सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी मजबूरीवश कोर्ट तक जा रहे हैं। राज्य शासन ने हर विभाग से रिटायर होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल सभी भुगतान देने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में इसका पालन नहीं हो रहा है।
जिले में पेंशन के कई प्रकरण सालों से लंबित हैं, जिसे पाने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाएं लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि जिला शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी -कर्मचारी पेंशन पास करने में बेवजह रोड़ा अटकाते हैं, चहेतों का प्रकरण जल्दी से पास कर देते हैं।