उमाशंकर शुक्ला व्यूरोचीफ गुरुआस्था समाचार
परमात्मा प्राप्ती के लिये अनुराग आवश्यक – आराध्या किशोरी ,
बिलासपुर राज किशोर नगर मे स्थित हनुमान गढ़ी ‘मे हनुमंत सेवा समिति व महिला मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के प्रति दिन कथा व्यास आराध्या किशोरी शर्मा ने कहा कि परमात्मा के प्राप्ति के लिये अनुराग आवश्यक है जो व्यक्ति सत्संग मे आयेगा वो कथा सुनेगा कथा सुनने से मोह मरेगा और राम चरण की प्राप्ति होगी तब मानव मे अनुराग की सृष्टि होती है ।
मन मे प्रभु की वंदना से ही अनुराग प्राप्त होता है। क्योंकी जब तक जीवन में गुरु नही होगा तब तक परमात्मा का प्रवेश नही देगा उन्होने सृष्टि वर्णन का उल्लेख करते हुये भगवान के अवतरण की कथा कही आज के कथा मे वार्ड न0 51 की पार्षद व एम्.आई.सी. सदस्य संध्या तिवारी उपस्थित कर कथा व्यास से आशीर्वाद ग्रहण किया इस अवसर पर समिति के सदस्य सुशील धर दीवान, आदित्य त्रिपाठी, पुजारी गंगा प्रसाद शुक्ला, वीरभान सिंह परमार, आभा बाजपेयी, सहित बड़ी संख्या मे माताये, बहने व नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी उमाशंकर शुक्ला द्वारा प्रदान की गई.