संत श्री आशारामजी गुरुकुल रायपुर में हर्षोल्लाासपूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तु ति, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

संत श्री आशारामजी गुरुकुल रायपुर में हर्षोल्लाासपूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

आध्यांत्मिकता के साथ आधुनिक शिक्षा के पर्याय संत श्री आशारामजी गुरुकुल, वी.आई.पी. रोड, रायपुर में वार्षिक उत्सेव बड़े उत्साआह और जोश के साथ मनाया गया । सांस्कृ तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुोति ने मंच पर इन्द्राधनुष के रंगों की छटा बिखेरी । कार्यक्रम अतिथियों के रूप में संत श्री आशारामजी गुरुकुल शिक्षण समिति के श्री सुरेश खंडेलवाल, श्री संतराम साहू, श्री रामदयाल पाटीदार, श्री रवि कुकरेजा एवं श्री सुरेश मलंग उपस्थित थे । सुश्री अंकिता गुरुबक्षाणी एवं श्रीमती प्रीति मुखर्जी निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर महिला समिति की श्रीमती सुनीता धनवानी, श्रीमती रघुवंशी, साधक गण, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे । अतिथियों ने दीप प्रज्व््ज लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इसके बाद गुरु वंदना, सरस्वरती वंदना और स्वा गत गीत प्रस्तु‍त किए गए । । तदुपरांत गुरुकुल शिक्षण समिति के श्री सुरेश खंडलवाल ने अतिथियों का स्वा गत किया और प्राचार्या डॉ. अनिता शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुात किया जिसमें शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया ।

छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य् (छत्तीयसगढ़ी, पंजाबी, पिरामिड, गरबा, शिव तांडव), हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन और माइम के माध्ययम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । शैक्षणिक सह-पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृमष्टय प्रदर्शन करनेवाले छात्रों एवं एवं शिक्षकों को मुख्या अतिथि द्वारा पुरस्कृरत किया गया । इस अवसर पर अपने अभिवादन में अतिथियों ने सांस्कृोतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्योंा, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सरहाना की । उन्होंकने उत्कृतष्टव परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों। के बीच नैतिक मूल्योंि को विकसित करने में माता-पिता और गुरुजनों की भूमिका को निर्दिष्टन किया ।

अंत में छात्रों द्वारा उत्कृिष्टं श्रेणी का छत्तीुसगढ़ी नृत्यू तथा पंजाबी लोक नृत्यक ‘भांगड़ा’ प्रस्तुपत किया गया । गुरुकुल शिक्षण समिति के श्री रवि कुकरेजा द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्य्वाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का समापन पूज्यीश्री की मंगल आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुआ । विदित हो कि संत श्री आशारामजी गुरुकुल, रायपुर में नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक अंग्रेजी माध्य म में तथा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक हिंदी माध्य म में पढ़ाई होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *