अमर अग्रवाल ने जारी किया शहर का घोषणा पत्र : कहा शहर को हाईटेक बनाने के साथ , युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा का हब बनाया जाएगा , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

अमर अग्रवाल ने जारी किया शहर का घोषणा पत्र : कहा शहर को हाईटेक बनाने के साथ , युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा का हब बनाया जाएगा 

बिलासपुर – भाजपा  प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने शहर विकास के लिए २३घोषणा की है अपने घोषणा पत्र में अमर अग्रवाल ने व्यवस्थित शहर के बनाने का एलान किया है साथ शहर से गुंडागर्दी करने वालो की बिदाई करने का वादा किया है अमर अग्रवाल ने कहा शहर के कई लोगो की जमीन गुंडागर्दी से कब्जा की गई है ऐसे लोगो के लिए राजस्व न्यायलय और थाने की स्थापना की जायेगी और गुंडागर्दी से पीढ़ित लोगो की जमीन वापस कराई जाएगी घोषणा पत्र में २३बिंदु है जिसमे अरपपार अलग्र नगर की घोषणा भीं शामिल है,

अमर अग्रवाल ने कहा की अगला चुनाव अरपा पार नए नगर निगम के हिसाब से होगा हमारी सरकार बनी तो अरपा पार नगर निगम बनाया जाएगा  तालाबों और अस्पताल, बिजली  यातायात ट्रैफिक  पानी और बृहस्पति बाजार को हाईटेक बनाने के साथ युवाओं को के रोजगार और शिक्षा का हब बनाया जाएगा  सिवरेज का काम फिर शुरु होगा  अमृत मिशन का काम पूरा कराएंगे वर्तमान विधायक को कर्महीन बताते हुए कहा की बिलासपुर नेतृत्व विहीन हो गया है प्रदेश के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा की आज मोदी की गारंटी पूरे देश और दुनियां में इसलिए राज्य का घोषणा पत्र भी मोदी की गारंटी है।

अमर अग्रवाल ने कहा की मैं वार्डो जा रहा हूं लोग बता रहे है बिलासपुर नेतृत्वविहीन हो गया है जनता का भरोसा वर्तमान विधायक पर नही रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *