गुरुआस्था समाचार
अग्रवाल ने चुनाव प्रचार साई परिसर से किये शुरुआत, संजय खंडेलवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ किया स्वागत
बिलासपुर- पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज वार्ड क्रमांक 17 में जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इसके पहले श्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विभाजित मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री रहे स्वर्गीय मूलचंद खंडेलवाल के सुपुत्र संजय खंडेलवाल के” बाबूजी निवास” में पहुंचे जहां संजय खंडेलवाल समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे और फूल मालाओं के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पहले “अमर भैया” को जिताना है के थीम सॉन्ग के द्वारा अमर अग्रवाल का स्वागत किया गया।
श्री अग्रवाल स्वागत के दौरान सबसे भेंट मुलाकात करते हुए मंदिर पहुंचे जहां श्री साईं बाबा की मूर्ति पर चादर चढा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री खंडेलवाल की धर्मपत्नी श्रीमती देवकी खंडेलवाल का आशीर्वाद लेते हुए चुनाव प्रचार का प्रारंभ किया।
संजय खंडेलवाल ,सुनील सोनथलिया, शंकर मेघानी जवाहर शराफ ,मनीष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, प्रकाश राय ,जगदीश गोविंदानी, पंकज पारेख, राम खेड़िया ,दिनेश जानी, श्याम किशोर अग्रवाल, नरेश शाह, भूषण त्रिवेदी, मांडला साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिन्होंने बाजे-गाजे के साथ भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि चुनाव में भाजपा को जिताने में वे सभी पूरी मदद करेंगे एवं लोगों को भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। श्री अग्रवाल ने चुनाव प्रचार की शुरुआत साई परिसर से किया तथा मतदाताओं से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।