गुरुआस्था समाचार
कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वकीलों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
राज्य में वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वकीलों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने के पहले अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने का वादा किया था। लेकिन, अब तक इस पर अमल नहीं किया गया है, जिस पर वकीलों में आक्रोश है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वकीलों के साथ मारपीट जैसी कई घटनाएं हो गई है, जिसे देखेते हुए छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने की मांग की जा रही है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले जब वकीलों से राय ली थी, तब उन्हें अपनी प्रमुख मांग से अवगत कराया गया था, जिसके बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वकीलों के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वादा किया था।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य अधिवक्ता परिषद के साथ ही हाईकोर्ट बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर चुके हैं। पिछले बार जब धरना-प्रदर्शन किया गया था, तब सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, सरकार बनने के साढ़े चार साल बाद भी कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं कर पाई है, जिससे प्रदेश के वकीलों में आक्रोश है।
मांग पूरी नहीं करने के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है। अब भी सरकार की ओर से पहल नहीं करने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।