गुरुआस्था समाचार
आफरीन सिद्दीकी हुई गोल्ड मेडल से सम्मानित ,
बिलासपुर – आज गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नवम दीक्षांत समारोह संपन्न हुआl दीक्षांत समारोह में कुं•आफरीन सिद्दीकी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीय सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा स्वर्ण मंडित पदक (गोल्ड मैडल )से सम्मानित किया गया।
आफरीन सिद्दीकी इस वर्ष गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित एमएससी (मानव शास्त्र )की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
आफरीन सिद्दीकी एसईसीएल से रिटायर्ड श्री रशीद अहमद सिद्दीकी की पुत्री हैं आर्य कॉलोनी बिलासपुर में निवासी हैं ।