आदित्य अग्रवाल ने युवा मोर्चे की टीम के साथ पिता की जीत के लिया किया जनसम्पर्क- , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आदित्य अग्रवाल ने युवा मोर्चे की टीम के साथ पिता की जीत के लिया किया जनसम्पर्क

बिलासपुर – भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल ने युवा मोर्चे की टीम के साथ शहर के शैक्षणिक संस्थाओं, सामुदायिक स्थल गार्डन, जिम, खेल के मैदानो] खेल संघो से मुलाकात कर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से अमर अग्रवाल को विजयी बनाने आग्रह किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भाजपा को जिताने की अपील की। आदित्य अग्रवाल ने जारी बयान में कहा है कि काँग्रेस शासन काल मे पीएससी के माध्यम से होने वाली भर्ती मे काँग्रेस के नेताओं तथा अधिकारियों ने अपने लोगों को सरकारी नौकरी दे दी।

काँग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार एवं शासकीय पदों मे भर्ती मे गड़बड़ी सामने आने पर कई युवा नौकरी से वंचित हो गए। छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी संस्कृति का कांग्रेस के शासन काल मे कबाड़ा हो गया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं मिल रही है, रोजगार का भी संकट बढ़ गया है। भाजपा पदाधिकारी दीपक सिंह, निखिल केसरवानी ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि भूपेश सरकार ने युवा हितों की लगातार अवहेलना की है, बेरोजगारी दर जीरो होने का सरकार का दावा झूठा है] भर्ती संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार से युवाओं का विश्वास सरकार से उठ गया है।

सरकार की नीति युवा विरोधी है, रोजगार का भरोसा दिलाने वाली सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिला पाई। चुनाव के समय भरोसे के नाम पर झांसे का सम्मेलन करने से युवाओं का भला होने वाला नहीं है। पीएससी घोटाला,व्यापम घोटाला, शिक्षा कर्मी घोटाला, बच्चों की थाली में घोटाला, आत्मानंद स्कूल की भर्ती में घोटाला, स्कूल, कॉलेज की सामग्री की सप्लाई में घोटाला,तबादला उद्योग में गड़बड़ी, भर्ती की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार से भूपेश सरकार का सामाजिक न्याय का मॉडल झूठा निकला।

जनसंपर्क में आदित्य अग्रवाल युवा मोर्चे के साथियों के साथ आज सीएमडी महाविद्यालय गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं एसबीआई कॉलेज कैम्पस में मिलकर युवा साथियों समर्थन मांगा एवम गुरुजन से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर केतन सिंह, शैलेंद्र यादव दुर्गेश पांडे, मोनू रजक, विवेक ताम्रकार, नितिन छाबड़ा, वैभव गुप्ता, मुकेश राव, शानुल खान समेत अनेक युवा साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *