गुरुआस्था समाचार
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को लिखित में दिया समर्थन ,
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला एवं जसबीर सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, अपने वेतनमान में 40% (लगभग) बढ़ोतरी और सुविधाओं में मनमानी वृद्धि की है, लेकिन सरकार के पास अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए न तो पैसे हैं और न उन्हें सुनने के लिए समय है। स्वयं के वेतन को बढ़ाने में न पैसे की कमी है, ना कोई दिक्क्क्त लेकिन कर्मचारियों के लिए यदि करना हो, तो सुनना तक नही चाहती ये प्रदेश सरकार, जो कि छत्तीसगढ़ के लोगो के साथ बेईमानी है।
आंदोलन रत कर्मचारियों को कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, ने बोला कि पार्टी संगठन आंदोलन के साथ है, व समस्त मांगो का समर्थन करती है।
प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, बोला कि वैसे तो गर्मी का बढ़ना और बिलासपुर का तापमान 49 डिग्री होना, सरकारों के गलतियों से हो रहा लेकिन इस आंदोलन से जो गर्मी आई है, उससे सत्ता में काफी खलल है, ये आंदोलन से छत्तीसगढ़ की सत्ता हिल चुकी है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के लोग आंदोलन के लोग है,पहले भी आंदोलन के साथ थे, आज भी आंदोलन के साथ है। जहां और जैसी ज़रूरत होगी, पार्टी साथ होगी।
आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता साथीगण वीरेंद्र राय,ओम प्रकाश विश्वकर्मा अध्यक्ष बोदरी ब्लॉक यूथ विंग,
शेष नारायण साहू जिला सह सचिव यूथ विंग, आशना जायसवाल बिलासपुर विधानसभा कोषाध्यक्ष,आज़म मिर्जा, खगेश, अनिलेश, सोनू जायसवाल, संतोष बंजारे आदि भी धरना इस्तल पे पहुंच कर, आंदोलनरत कर्मचारियों को पार्टी के तरफ से लिखित समर्थन पत्र देकर, फूल भेंट कर सम्मान किया गया, व उनका उत्सह बढ़ाया।