गुरुआस्था समाचार
गाली गलौच करने से छुब्ध युवक ने किया था अधेड़ महिला की हत्या,
बिलासपुर – अधेड महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के गाली गलौच करने से छूब्ध था और मौका पाते ही घर घुसकर उसकी हत्या कर दी।
24.04.23 को सूचना मिली की ग्राम मानपुर में एक बुजुर्ग महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दिया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर बुजुर्ग महिला श्रीमती रूपा जगत पति स्वर्गीय मोहन जगत उम्र 65 साल साकिन मानपुर अपने घर के आंगन में लहुलुहान होकर मृत अवस्था में पड़ी थी।
कोटा पुलिस घटना के बाद से ही आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी। पता तलाश दौरान संदेहीयों, परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों से पूछताछ किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आरोपी की पतासाजी हेतु थाना कोटा, फोरेन्सिक एक्सपर्ट टीम व ए.सी.सी.यु. बिलासपुर टीम ने घटना बाद से लगातार पतासाजी के दौरान पता चला कि हत्या का आरोपी भागबली यादव की गतिविधि घटना के बाद से संदिग्ध दिख रहा था।
घटना के कुछ घण्टे बाद आरोपी भागबली यादव अपने पडोसी के घर पानी मांगकर पिया एवं घबराते हुये उससे यह भी पुछ बैठा की पुलिस डाॅक किसके किसके घर तरफ गया था। इस सूचना के आधार पर भागबली यादव का पतासाजी किया गया। पतासाजी दौरान भागबली यादव को गांव के जंगल से हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर हत्या करना कबूल किया और बताया कि गांव में शादी हो रही थी। उसी दौरान मृतका रूपाबाई जगत इससे शराब मंगाई थी।
आरोपी द्वारा मना करने पर मृतका गुस्सा होकर गाली गलौच करने लगी। जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा था और महिला को मारने का अवसर देख रहा था। घटना दिनाॅक को यह गांव में चैथिया कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन किया और नशे में उक्त महिला के घर का दीवाल फांदकर घर अंदर प्रवेश किया और उसी गाली गलौच की बात पर महिला को पहले ईंट फेंककर मारा, जब वह जमीन पर गिर गयी तब पास में ही रखे पत्थर से लगातार महिला के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी।
विवेचना दौरान आरोपी भागबली के घर से घटना के समय पहने प्रयुक्त कपड़े को बरामद किया गया एवं आरोपी से हत्या करने का पुरा डेमो कराया गया। आरोपी भाग बली यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 21 साल साकीन मानपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।