गुरुआस्था समाचार
भारत में कोरोना की चौथी लहर की आहट 5 राज्यों को जारी की गई चेतावनी
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिस कारण लोगों के मन में फिर से कोरोना वायरस का भय पैदा होने लगा है। देश के कई राज्यों में बढ़े केसों से चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- भारत के गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ बढ़ने लगे हैं। एक सप्ताह में गुजरात में कोविड-19 के केस 89 प्रतिशत, हरियाणा में 50 प्रतिशत और दिल्ली में 26 प्रतिशत बढ़ें हैं।
आपको बता दें हाल ही के दिनों में गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एक्सई से संक्रमित होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि देश में नए वैरिएंट एक्सई के कारण चौथी लहर आ सकती है। क्योंकि यह वैरिएंट 10 गुना तेजी से फैलता है। केंद्र की मोदी सरकार ने भी चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच पांच राज्यों को चेतावनी जारी की है।
इन पांच राज्यों को चेतवानी जारी की गई
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चीन-अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को चेतवानी जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, मिजोरम, दिल्ली, हरियाणा और केरल की सरकारों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इन पाचों राज्यों से सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण की दर बढ़ने के कारणों की गंभीरता से जांच करने के लिए कहा` है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन और चीन में नई लहर के पीछे नये वैरिएंट एक्सई को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।
लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं!
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एक्सई मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है। लेकिन, बीते सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से चिंता न करने की बात कही है।