गुरुआस्था समाचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच जुबानी जंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। राहुल गांधी के हालिया बयान पर मायावती ने रविवार सुबह जवाब दिया। बसपा सुप्रीमो ने जो बातें कहीं, वो कांग्रेस को चूभने वाली हैं। साथ ही दोनों दलों के बीच दुरियां बढ़ाने वाली हैं। बाकी दल जहां कांग्रेस को अलग रखते हुए भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद होने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में यह बयानबाजी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर राहुल गांधी ने कहा था कि मायावती जी ने चुनाव नहीं लड़ा, हमने उन्हें गठबंधन बनाने का संदेश दिया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कांशीराम जी ने यूपी में दलितों की आवाज उठाई, हालांकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ा। इस बार मायावतीजी दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ीं क्योंकि सीबीआई, ईडी और पेगासस हैं।
पढ़िए मायावती का जवाब
राहुल और कांग्रेस को मायावती ने रविवार सुबह जवाब दिया। बहनजी ने कहा, हम ऐसी पार्टी नहीं हैं जहां राहुल गांधी जैसा नेता जबरन संसद में पीएम को गले लगाता है, हम ऐसी पार्टी नहीं हैं जिसका दुनिया भर में मजाक उड़ाया जाता है।
मायावती ने आगे कहा, कांग्रेस को ऐसी टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। वे भाजपा से जीतने में असमर्थ रहे हैं, लेकिन बस इस तरह का तमाशा करते रहते हैं। कांग्रेस ने सत्ता में और सत्ता से बाहर भी कुछ नहीं किया है। राजीव गांधी भी बसपा को बदनाम करने की कोशिश की थी। अब तो प्रियंका गांधी भी यही कह रही हैं कि मुझे ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों से डर लगता है। ये सब सच नहीं हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि हम सुप्रीम कोर्ट में इन सभी मुद्दों पर लड़े हैं और जीते हैं।’
बहनजी ने आगे कहा, बीजेपी और आरएसएस भारत को न केवल ‘कांग्रेस-मुक्त’ बना रहे हैं, बल्कि ‘विपक्ष-मुक्त’ भी बना रहे हैं, जहां भारत के पास चीन की राजनीतिक व्यवस्था की तरह ही राष्ट्रीय से लेकर ग्रामीण स्तर तक सिर्फ एक प्रमुख पार्टी रह जाएगी।