नाबालिग प्रेमिका से लिखाया सुसाइड नोट फिर दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

नाबालिग प्रेमिका से लिखाया सुसाइड नोट फिर दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, 

बिलासपुर – सक्ती जिले में एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को पहले प्रेम जाल में फंसाया। घर वालों के द्वारा दोनों को साथ-साथ देख लेने की बात पर पहले बहलाया और फिर साथ-साथ मरने की कसमें खा ली।

2 मार्च 2022 को थाना जैजैपुर में नाबालिग के स्वजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी की रात से उसकी बेटी घर से गायब है। किसी ने लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। स्वजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच पता चला कि ग्राम चोरभट्ठी के तालाब में लड़की की तैरती लाश मिली है। पुलिस ने स्वजनों को इसकी जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जब लाश को स्वजनों ने देखा तो उनकी बेटी निकली।

पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की हुई पुष्टि

पुलिस ने शव का तीन चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई। पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपित की खोजबीन शुरू की। ग्राम चोरभट्ठी के ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ प्रारंभ की। इसी बीच संदेही के बारे में पुलिस को पुष्ट सूचना मिली।

आरोपी चोरभट्ठी का ही निकला। जवाहर चंद्रा को हिरासत में लेकर जब पुलिस पूछताछ शुरू की तब उसने पूरे घटनाक्रम का राजफाश किया। पुलिस ने जब कहानी सुनी तो दंग रह गई। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर दुष्कर्म और हत्या का प्रकरण दर्ज कर स्पेशल कोर्ट पाक्सो में चालान पेश किया।

आरोपी प्रेम युवक ने पुलिस को बताया कि वह और नाबालिग दोनों आपस में प्रेम करते थे। इसकी जानकारी गांव वालों के साथ ही स्वजनों को भी हो गई थी। 28 फरवरी 2022 को दोनों सुरक्षित जगह पर मिले। उसने प्रेमी से कहा कि दोनों एक साथ इस दुनिया से अलविदा हो जाएंगे। स्वजनों को पुलिस परेशान न करे इसलिए हम दोनों सुसाइड नोट लिखेंगे। तय हुआ एक निश्चित जगह पर दूसरे दिन सुसाइड नोट के साथ मिलेंगे।

पहले किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या

प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था जिसकी जानकारी दोनों के स्वजन तथा गांव के लोगों को हो गई। प्रेमी ने भागकर शादी करने की जिद पकड़ ली। उसके द्वारा इन्कार करने पर स्वजनों को बताने व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने लगी। इससे वह डर गया और लड़की का गला दबाकर हत्या करने के बाद तालाब में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *