गुरुआस्था समाचार
ये वक्त राजनीति चमकाने का नहीं है जनाब ! 24 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल है
NEET पेपर लीक की खबरों के बीच 24 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है मेडिकल परीक्षा का पेपर किसने लीक किया उन असली गुनाहगारों तक पहुंचना बाकी है लेकिन, इसकी आड़ में राजनीति चरम पर है. बच्चों का हितैषी बनने की होड़ एक दूसरे को दोषी ठहराने की होड़ क्या ये वक्त वाकई राजनीति चमकाने का है या इस कैंसर बन चुकी बीमारी से परमानेंट इलाज ढूंढने का क्या देश में पहली बार पेपर लीक की घटना हुई है ?
इसका इतिहास तो पुराना है सत्ता किसी भी पार्टी की हो भुगतना उन बच्चों को पड़ता है जिनकी मेहनत चंद दोषियों के चलते ज़ाया हो जाती है अब बस कीजिए बंद कीजिए राजनीति समाधान की तरफ़ बढ़ते हैं.
यह बच्चों के भविष्य का मामला है बच्चों ने जिस तरह से पढ़ाई की, परीक्षा के लिए मेहनत की, उनका समय गया उस तरह से बच्चों को सफलता नहीं मिली ऐसे में निश्चित रूप से यह 24 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य के बारे में सोचते हुए नेताओं को इस मामले में बयानबाजी से बचना चाहिए बीजेपी और आरजेडी के नेता इस मामले में किस आधार पर खुलासा करने का दावा करते हैं वे जांच एजेंसी थोड़ी ही हैं.
नीट पेपर लीक मामले में जांच एजेंसियों को फ्री हैंड देकर उन्हें काम करने देना चाहिए.राजनेता भले ही राजनीति चमकाने में व्यस्त हो लेकिन अब तक नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड पकड़ा नहीं जा सका है.