गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर जोन में 1,192 असिस्टेंट लोको पायलट की होगी भर्ती
बिलासपुर – भारतीय रेलवे में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के 1192 पदों में जल्द भर्ती होगी। शुक्रवार को नई महाप्रबंक नीनू इटियेरा ने रिक्त पदों सहित रनिंग स्टाफ को लेकर स्थिति स्पष्ट किया।
जोन कार्यालय के सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर जोन की उपलब्धियों को गिनाया। सुरक्षा और संरक्षा, अधोसंरचना एवं विकास पर बल दिया। यात्री सुविधाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट किया कि अलग-अलग मंडल एवं जोन में अधोसरंचना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ब्लाक के दौरान कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इस वजह से ट्रेनों को स्थगित या रूट डायवर्ट किया जा रहा है।
भविस्य में प्रयास होगा कि यात्रियों को और पहले इसकी जानकारी दी जाए ताकि समस्या उत्पन्न ना हो। देश में हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि सुरक्षा कवच सहित आटोमेटिक सिग्नलिंग पर काम तेजी से चल रहा है। रनिंग स्टाफ के ड्यूटी टाइम और रेस्ट को लेकर दो टूक कहा कि इसमें कोई समझौता नहीं होगा। रनिंग स्टाफ के मामले में हम गंभीर है। उनके परिवार से भी मिल रहे हैं। विश्राम अवधि को लेकर नियमों का पालन होगा।