गुरुआस्था समाचार
जय श्रीराम के उद्धगोष से गूंज उठा बिलासपुर स्टेशन, 1241 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना
बिलासपुर – बिलासपुर रामलला के दर्शन को लेकर शहर से लेकर गांव-गांव में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ऐसा ही उत्साह का माहौल आज बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में भी देखने को तब मिला जब बिलासपुर संभाग के 1241 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 103 श्रद्धालु इस ट्रेन में बैठेंगे। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा स्टेशन परिसर राममय हो गया। रामलला के दर्शन को लेकर लोगों का उत्साह और उमंग देखते बनता था, दर्शन को लेकर उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही थी कि यह उनके लिए अविस्मरणीय क्षण है।
सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कारण ही हमें रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला।
जांजगीर जिले से पहली बार अयोध्या जा रहे ज्वाला प्रसाद ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जहां देवताओं ने जन्म लिया उस अयोध्या धाम में हम दर्शन करने जा रहे हैं।
उन्होंने प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। सक्ति जिले से अयोध्या जा रही श्रीमती रामकुंवर सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वे भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले के अमित तिवारी ने बताया कि 500 साल के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजे है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस समय के साक्षी बने हैं जब भगवान श्री राम का इतना भव्य मंदिर बना है।
हमें इतनी जल्दी दर्शन करने का मौका मिला इससे सभी उत्साहित हैं। कोरबा जिले की श्रीमती मंजू सिंह ने बताया कि हम सभी बहुत खुश हैं कि हमें श्री रामलला के दर्शन का अवसर मिला। बिलासपुर के दिलहरण लाल वर्मा ने कहा कि यह अविस्मरणीय क्षण है। अयोध्या जाने की खुशी को शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है।
संभाग प्रभारी डॉ ललित मखीजा
वही रामलला अभियान के संभाग प्रभारी डॉ ललित मखीजा ने कहा की सभी श्रद्धलुओं में इस यात्रा हेतु जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है बड़े ठाठ से वे जा रहे है। करोड़ों मनों में विराजमान राम का घनीभूत स्वरूप है राम मंदिर आध्यात्मिक स्वतंत्रता का प्रतीक है राम मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक है राम मंदिर राष्ट्रीय एकात्म का प्रतीक है राम मंदिर रामराज की स्थापना का द्वार है राम मंदिर राष्ट्र की आत्मा है हमारे राम।
तथा उन्हीने कहा हम रामराज्य की और अग्रसर है यदि राम राज लाना है तो जय श्रीराम कहना पड़ेगा श्री मखीजा ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में वी.आई.पी तंबू बनाये गए है।
जहाँ सभी श्रद्धालुओ के रहने और प्रसाद की व्यवस्था की गई तथा यात्रा के दौरान समय-समय पर ट्रेन में ही चाय और नास्ते के की भी व्यवस्था की गई है हर श्रद्धालु का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यात्रा में किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सारे इंतजाम किए गए है और श्री मखीजा ने अत्यंत हर्षित स्वर में जय श्री राम के उद्धघोष के साथ सभी श्रद्धालुओ को शुभयात्रा की मंगलकामनाये देते हुए रवाना किया।