गुरुआस्था न्यूज़
श्रीमद्भागवत कथावाचिका यामिनी साहू को व्यास पीठ पर न बैठने, कथा न करने की मिली धमकी,कहा – गैर ब्राह्मण को व्यास मंच पर बैठने का अधिकार नहीं
महासमुंद प्रतिनिधि – बागबाहरा निवासी श्रीमद्भागवत कथावाचिका यामिनी देवी साहू को व्यास पीठ पर न बैठने, कथा न करने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी उन्हें उनके मोबाइल पर दी। यामिनी ने इस आशय की शिकायत एसपी विवेक शुक्ल से की है। उन्होंने मामले की जांच करने साइबर सेल को जिम्मेदारी दी है। फिलहाल एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।
बताया गया कि बीते 10 वर्षों से यामिनी भागवत प्रवचन कर रही हैं। अब कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ससे दो समाज की सामाजिक सदभावना बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। मामला पुलिस और सामाजिक संगठनों तक पहुंच गया है। सामाजिक संगठन ने साहू समाज और स्थानीय ब्राह्मण समाज के बीज यामिनी की उपस्थिति में बैठक की। जिसमे ब्राह्मण समाज ने यामिनी का समर्थन किया और कहा कि उनके कथावाचन से समाज या किसी को परहेज नहीं है। बल्कि स्वागत किया। जिससे साहू समाज औऱ विप्र समाज के बीच सद्भाव कायम रहा।
धमकियों को नजरअंदाज कर 20 मार्च से यामिनी देवी का प्रवचन सिरगिडी (महासमुंद) में आयोजित है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की मांग पुलिस से की है। दरअसल, कोरोना काल मे सिरगिड़ी जामली (महासमुंद) का साहू परिवार भागवत प्रवचन कराना चाहते थे। लॉकडाउन हो से अनुमति नहीं मिली। अब आयोजक ने 20 से 27 मार्च तक आयोजन करा रहे हैं।
आयोजक परिवार ने गायत्री परिवार से जुड़ी और बीते 10 साल से प्रवचन कर रही यामिनी देवी से संपर्क कर कार्यक्रम तय किया। आमंत्रण पत्र में त्रुटिवश प्रवचनकर्ता को साध्वी लिखा गया। जिसे बाद में सुधारा गया। साध्वी लिखे जाने पर भी अज्ञात फोन धारक ने टिप्पणी की।
17 मार्च को खल्लारी थाना में की शिकायत
यामिनी देवी ने 17 मार्च को खल्लारी थाना में आवेदन दिया है। नौ मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिनसे उन्हें कथित धमकियां दी गई है। एसपी ने कहा कि उन्हें आवश्यक्तानुसार सुरक्षा दी गई है। आडियो की जांच कराई जा रही है। फिलहाल अपराध दर्ज नहीं हुआ है। जांच जारी है। इस मामले को लेकर जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष धरम दास साहू ने कहा है कि जिला साहू संघ महासमुन्द के संयोजन में 17 मार्च को महासमुन्द में समन्वय बैठक हुई।
जिसमें समाज के जिला संरक्षक गौकरण साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंद साहू मचेवा, जितेन्द्र साहू, मुन्ना साहू, मोहन साहू, यामिनी साहू, ओमप्रकाश साहू आदि की मौजूदगी में विप्र समाज के जिलाध्यक्ष होरी लाल पांडेय, नगर पुरोहित पंडित पंकज तिवारी, मनीष शर्मा, हुकुमचंद शर्मा, नरेन्द्र दुबे, अग्रज शर्मा, समीर तिवारी आदि के साथ सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष होरी लाल पांडे ने आश्वस्त किया कि यामिनी साहू के भागवत प्रवचन मंच में कोई भी असमाजिक तत्व व्यवधान नहीं डाल सकता है। सामाजिक समरसता बिगाड़ने का हक किसी को नहीं है। कोई दुःसाहस करेंगे तो कानूनी तौर पर मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।