गुरुआस्था समाचार
भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं महिलाओं मजदूर सभी के लिए बेहतर कार्य किए हैं-निरुपम
श्री निरुपम ने आज यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के पहले कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करने तथा धा न का समर्थन मूल्य ₹2500 देने का जो वादा किया था ,भूपेश बघेल सरकार ने उसे वादे को शत प्रतिशत पूरा किया है तथा इस चुनाव में भी कांग्रेस यह वादा कर रही है कि चुनाव के बाद कांग्रेस किसानों का कर्ज एक बार फिर माफ करेगी और किसानों का धान प्रति एकड़ 20 कुंतल समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी इतना ही नहीं कांग्रेस द्वारा यह भी घोषणा किया गया है कि प्रदेश में केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।
श्री निरुपम ने भूपेश बघेल सरकार के 5 साल के कार्यों का विस्तार से वर्णन करते हुए यह भी कहा कि जिस नक्सलाइट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के शासन ने 300 स्कूलों को बंद कर दिया था कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन स्कूलों को पुनः चालू कर दिया गया है। 5 साल में पूरे प्रदेश में नक्सली घटनाओं में लगातार कमी आई है ।भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं महिलाओं मजदूर सभी के लिए बेहतर कार्य किए हैं और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि इस बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ।