आधारशिला विद्यामंदिर स्कूल द्वारा प्रयोजित ” कलाम वीथिन मी ” कार्यकम में कर्नल एकेडमी के विद्यार्थियों ने जीते पुरुस्कार  , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आधारशिला विद्यामंदिर स्कूल द्वारा प्रयोजित ” कलाम वीथिन मी ” कार्यकम में कर्नल एकेडमी के विद्यार्थियों ने जीते पुरुस्कार

बिलासपुर – दो दिवसीय अंतः विध्यालयीन प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया।
शाला से सांस्कृतिक विभाग के द्वारा सभी विधाओं में भाग लेने के लिए श्रीमती बनानी घोष व श्री संतु खुटिया के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल को भेजा गया। प्रतियोगिता में भाषण, वाद विवाद , नृत्य, गायन, ड्राइंग व पेटिंग , क्विज, वाल पेंटिंग, आदि प्रतियोगिता वर्गवार आयोजित की गई ।
कर्नल एकेडमी के विद्यार्थियों ने सभी विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर अपने गुरुजन व पालक को गौरान्वित किया।

पुरुस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के नाम कु. चेतना, कु. वंशिका, कु. माही, कु. कृषिका, के साथ 2 साइंस प्रदर्शनी व नृत्य दल ने भी पुरुस्कार प्राप्त किए।
उनकी इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन, प्राचार्य, उप प्राचार्य समस्त स्टाफ , अभिभावकों ने बधाई देते हुए कर्नल एकेडमी के प्रयासों की सराहना की है।

प्राचार्य श्री सूरज प्रकाश ने भविष्य मे शिक्षा के साथ 2 सांस्कतिक, प्रदर्शनी,खेल कूद जैसी गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए तैयार करने के अपने संकल्प को दोहराया।उन्होंने समस्त पालको को उनके सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *