विधायक शैलेश पांडे ने कस्तूरबा नगर को एक करोड़ के शाला भवन की दी सौगात
बिलासपुर – विधायक शैलेश पांडे ने आज कस्तूरबा नगर को एक करोड़ के शाला भवन की सौगात दी है। विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि कस्तूरबा नगर सिंधी कॉलोनी एवं जरहा भाटा में लोगों की मांग पर उन्होंने विधायक बनने के तत्काल बात तत्काल बाद जनता की मांग पर कस्तूरबा नगर हाई स्कूल के लिए राशि स्वीकृत कराई और राज्य सरकार ने 15 कमरों के इस भवन के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। और कस्तूरबा नगर सिंधी कॉलोनी जरा भाटा नेहरू नगर तथा आसपास के रहने वाले परिवारों को शिक्षा के मंदिर की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
शिक्षा के इस मंदिर में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक 500 से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ाई करेंगे । विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि इस स्कूल भवन को और अच्छा बनाया जाएगा और अगले वित्तीय वर्ष में इसके विस्तार के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत की जाएगी। कस्तूरबा नगर में विकास की कोई कमी नहीं है । जतिया तालाब का सौंदरीकरण 8 करोड़ की लागत से किया जा रहा है । यहां गार्डन और मल्टी पार्किंग जिम का निर्माण भी किया जा रहा है और विकास की इसी कड़ी में कस्तूरबा नगर में एक नया शिक्षा का मंदिर की सौगात राज्य सरकार ने दी है।
विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि उनके कार्यकाल में कस्तूरबा नगर को बहुत बड़ी विकास की सौगात मिली है और आगे भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं देते रहेंगे। एक करोड़ की लागत से शासकीय हाई स्कूल कस्तूरबा नगर का नया भवन बनकर तैयार हो गया है । और इसी सत्र से बालिकाओं एवं बालक वर्ग के लिए हाई स्कूल की शिक्षा भी शुरू हो गई है। आज इस नए साल भवन का शुभारंभ विधायक शैलेश पांडे महापौर, शाला भवन का लोकार्पण किया गया ।
इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि हमारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरुक है। शिक्षा विभाग के बजट से एक करोड़ की लागत से इस साल भवन में 15 कमरों का निर्माण किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीब वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की निशुल्क शिक्षा देने के लिए पूरे प्रदेश में एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोले हैं। विधायक पांडे ने कहा है कि कस्तूरबा नगर सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा में शाला भवन बनने से यहां आस-पास रहने वाले परिवारों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सहूलियत मिलेगी।
विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि शासकीय हाई स्कूल जरहा भाटा कस्तूरबा नगर के बच्चों को यह स्कूल भवन की सौगात हुए हमें बहुत हर्ष हो रहा है। यह पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका था और यहां के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विधायक शैलेश पांडे की पहल पर एक करोड़ की राशि स्कूल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी।