गुरुआस्था समाचार
कर्नल एकेडमीमें शान से फहराया तिरंगा
कर्नल एकेडमी मंगला में आजादी का 77 वा पर्व स्वन्त्रता दिवस भव्य व रंगारंग कार्यक्रम में मनाया गया समारोह की मुख्यअतिथि ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रांगण में किया गया जिसमें भाषण, नृत्य, संगीत, फैंसी ड्रेस, पी टी आदी को सभी ने सराहा। मुख्यअतिथि ने अपने उदबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता के लिए शहीदो के बलिदान को याद कर, देश की स्वतंत्रता को हमेशा क़ायम रखने पर ज़ोर दिया। प्राचार्य ने सभी को स्वंतत्रता दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शाला समिति की ओर से प्रबन्ध निर्देशक, निर्देशिका, सचिव, स्टाफ और अभिवावक विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शाला के सांस्कृतिक विभाग ने किया जिसकी सभी ने बखूबी प्रंशसा की।