जन घोषणा पत्र को सुगम व प्रभावशाली बनाने हेतु धमतरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे अमर अग्रवाल , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार 

जन घोषणा पत्र को सुगम व प्रभावशाली बनाने हेतु धमतरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे अमर अग्रवाल ,   

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कसते हुए घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा ने तय किया है कि, इस बार घोषणा पत्र बंद कमरों में नहीं, बल्कि आम नागरिकों के सुझाव से बनाया जायेगा। इसी कड़ी में आज पूर्व मंत्री व घोषणा पत्र के सह-संयोजक अमर अग्रवाल धमतरी विधानसभा पहुंचे। श्री अग्रवाल ने कहा कि, 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की, लोकलुभावन वादे करके अपने वादों से मुकर गए और आज बेचारी जनता इस झूठे, वादाखिलाफी सरकार से त्रस्त है,

श्री अग्रवाल ने कहा बोनस के नाम पर किसानों को महज चंद रुपए देने वाली यह सरकार किसान भाइयों के हितों के साथ खिलवाड़ करने में लगी रही। धान खरीदी की 90 प्रतिशत् राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है, केवल बोनस का दिलासा देकर स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बताने का दिखावा इस सरकार ने किया है। गोबर खरीदी, अमानक खाद, गौठान, नरवा विकास सिर्फ कागजों में हुआ।

ग्रामीण या शहरी युवा भर्ती संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार से रोजगार की तलाश में 5 वर्षों से भटक रहे है। विडंबना है कि, राष्ट्र निर्माता शिक्षक जिसके कंधों में युवाओं के निर्माण का दायित्व होता है, वह वेतन, महंगाई भत्ते, ट्रांसफर, पोस्टिंग आदि विसंगतियो से त्रस्त होकर सड़कों में हड़ताल करने पर उतारू है, छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इस कदर है कि,

यहां के युवा कांग्रेस सरकार से त्रस्त होकर निर्वस्त्र सड़को पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है, साथ ही श्री अग्रवाल ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र में घोषणा पत्र हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कुरूद में चल रहे सहायक शिक्षकों के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी और घोषणा पत्र हेतु उनसे सुझाव मांगा। साथ ही आश्वासन दिया कि, प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों, धार्मिक संगठनों के अलावा वकील, डॉक्टर, शिक्षक, प्रोफेसर, पटवारी, व्यापारी और पेंशनर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों, फुटकर व्यवसायियों, मजदूरों, किसानों सहित हर तपके के लोगो से मिलकर उनका सुझाव लिया।

श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेशवासी सीधे अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचा सकते है इस कार्य हेतु पार्टी ने व्हाट्सएप नंबर 9548656500 एवं ईमेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmai.com भी जारी किया है। पूरे कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, जिलाध्यक्ष शशि पवार, भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, निरंजन सिन्हा, प्रीतेश गांधी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता गण उपाथित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *