गुरुआस्था समाचार
कर्नल अकादमी की छात्रा आस्था और प्रिया का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन,
बिलासपुर – प्राचीन काल से चली आ रही लाठी भाजने की कला आज कल प्रतियोगिता में बदल गईं हैं। नगर की कर्नल अकेडमी में अध्ययन रत 10 वी की छात्रा कु आस्था सोनी, पिता श्री जितेंद्र सोनी और कु प्रिया चतुर्वेदी पिता श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय व कोच को गोरवान्वित किया है।
कोच श्री प्रदीप डे ने इनके हुनर, फुर्ती और संयम को इनकी ताकत बताया। उन्होंने आगे कहा कि यह भी एक आत्मरक्षा की शिक्षा है। समाज में हर लड़की अपनी रक्षा खुद करना चाहे तो उसको किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नही आएगी।
छात्राओ ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता – पिता, कोच और गुरुजन को दिया जिन्होंने उन्हें सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने में हर संभव मदद दी।
आगामी माह में लखनऊ , उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये दोनों ही कड़ी मेहनत कर रही हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, बिलासपुर कर्नल अकादमी के प्रबन्ध निर्देशक , निर्देशिका, प्राचार्य, एवं खेल शिक्षक ने उनके उज्ज्वल भविष्य व प्रतियोगिता के लिए ढेर सारी शुभकामनाए दी छात्राओं का सपना है कि वो भविष्य में पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता में विश्व मे अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करे।