गुरुआस्था समाचार
चौकसे कॉलेज का कारनामा :फीस जमा करने के बाद 5 महीने तक कराया क्लास,अब बोला- यूनिवर्सिटी में नहीं है सीट ,
चौकसे कॉलेज प्रबंधन पर एमबीए के छात्रों ने अपना साल खराब करने और भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कॉलेज प्रबंधन ने एमबीए के 15 छात्रों का एडमिशन यह कहते हुए रद्द कर दिया है कि यूनिवर्सिटी में सीट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सभी तरह की फीस जमा करने और पांच माह तक क्लास अटेंड करने के बाद उनका भविष्य अधर में लटक गया है। परेशान छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया है कि चौकसे कॉलेज में उन्होंने एमबीए में दाखिला लेने के लिए आवेदन जमा किया था। जिसके बाद अक्टूबर 2022 में उन्हें प्रवेश दिया गया। इन सभी छात्रों ने कॉलेज में सभी तरह से फीस भी जमा कर दिया है। पंजीकरण शुल्क और बस में आने जाने का परिवहन शुल्क सहित एडमिशन फीस वगैरह जमा किया। इसके बाद 5 माह तक लगातार क्लास अटेंड करते रहे।
छात्रों ने बताया कि जब उन्हें प्रवेश दिया गया, तब यह कहा गया था कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग में उनका नाम आ जाएगा। यही कहते हुए उनसे फीस जमा कराया गया था। लेकिन, बीते 5 फरवरी 2023 को उन्हें अचानक बताया गया कि स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में सीट उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया है।
पुलिस से की शिकायत, फीस वापस करने की मांग
छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा है कि कॉलेज प्रबंधन के इस बर्ताव से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। कॉलेज प्रबंधन के भरोसे में आकर उन्होंने फीस जमा कर एडमिशन ले लिया और दूसरे कॉलेज में ट्राय तक नहीं किया। अब उन्हें एडमिशन रद्द होने की बात कही जा रही है। ऐसे में छात्रों ने अपना एडमिशन फीस सहित सभी राशि वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही केस दर्ज करने की मांग भी की है।