गुरुआस्था समाचार
गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण एवं लोकार्पण,
बिलासपुर बेलतरा – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं मां सरस्वती के उपासना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भांड़ी में दो करोड़ से ऊपर का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुई जिसमें सभाकक्ष, बाउंड्री वाल, जिम व्यामशाला, सीसी रोड, कोषा केंद्र संचालन, नाली निर्माण एवं वाजपेयी जी का मूर्ति अनावरण शामिल है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति राजेश सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, मोहित जायसवाल जिला महामंत्री, घनश्याम रात्रे जिला महामंत्री, सरपंच भांड़ी श्रीमती कुसमणी लता कश्यप, शंकर दयाल शुक्ला, विक्रम सिंह जनपद उपाध्यक्ष, अनिल पांडे, लक्ष्मी कश्यप मंडल अध्यक्ष, गंगा राम साहू मंडल अध्यक्ष, जनक राम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, श्रीमती रुकमणी साहू, भरत लाल कश्यप सरपंच नेवसा, सुनील कश्यप कुशल सोनी लक्ष्मी जायसवाल बुद्धेश्वर सोनी विनोद जायसवाल चित्रसेन साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता गण की गरिमामय उपस्थिति रहा।
उद्बोधन में अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का मुख्य श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ही है। राज्य गठन के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा किस तरह से बह रहा है की आज ग्राम पंचायत जैसे जगह में करोड़ों रुपय का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हो रहा है इससे आप भली-भांति परिचित होंगे कहने एवं बताने की कोई आवश्यकता नहीं।
उक्त कार्यक्रम में मनोरंजन के रूप में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक नीलकमल वैष्णो का कार्यक्रम भी रखा गया था मुख्य अतिथि के अभिवादन में करमा नृत्य का भी कार्यक्रम हुआ जो आकर्षण का केंद्र बना रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पटेल सरपंच चौरहा देवरी द्वारा किया गया लक्ष्मी कश्यप आभार प्रदर्शन किया।