गुरुआस्था समाचार
भूगोल बार के मैनेजर को पुलिस ने ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार,
बिलासपुर – बिलासपुर के भूगोल बार के मैनेजर को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिस हाई प्रोफाइल ड्रग्स (MDMA) के साथ मैनेजर को गिरफ्तार किया है, वो महानगरों के बड़े होटलों में आयोजित पार्टी में खपाई जाती रही है। जोकि अब बिलासपुर के भूगोल बार में पाया गया है।
दरअसल, पुलिस की ACCU (ANTI CRIME AND CONTROL UNIT) टीम और चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि मैग्नेटो माल के संचालित भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम ड्रग्स की बिक्री करता है। वह ड्रग्स लेकर चकरभाठा क्षेत्र में खपाने की फिराक में है। टीम ने सोमवार को चकरभाठा पुलिस के साथ बजरंग पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर बार के मैनेजर को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर टीम ने उससे चार ग्राम मौली ड्रग्स बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपए हैं।
बताया जा रहा है कि जब्त मादक पदार्थ मिथाइल एनिडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) को आम तौर पर एक्सटसी या मौली के रूप में जाना जाता है। मौली एक मनो सक्रिय दवा है, जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पंडरा थाना चोरहटा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर भूगोल बार में ड्रग्स पार्टी के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
CCTV फुटेज की तलाशी…
भूगोल बार के मैनेजर के पकड़े जाने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। सोमवार को पुलिस की टीम ड्रग कनेक्शन खंगालने के लिए भूगोल बार भी गई थी, जहां तलाशी लेने के साथ ही CCTV फुटेज भी देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस ड्रग सप्लायरों और पैडलर्स की जानकारी जुटा रही है।