अग्निपथ योजना को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस, सांसद सोनी, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

अग्निपथ योजना को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस, सांसद सोनी,

रायपुर –  रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने आज संसदीय कार्यालय में नए भारत की अग्निपथ योजना को लेकर पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कृत्य अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस नौजवनों को गुमराह करना चाहती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश में युवाओं की फौज खड़ी करेगी।

देश में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन युवाओं को राष्‍ट्रभक्ति और अनुशासन देने की ऐसी कोई योजना कांग्रेस नहीं ला सकी। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें युवाओं को फौज के भीतर भागीदार बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

युवाओं की सहभागिता से ही देश का होगा नवनिर्माण

रायपुर लोकसभा सांसद सोनी ने कहा कि शक्तिशाली भारत के निर्माण में अग्निपथ योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उक्त योजना में 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक युवाओं को शामिल किया गया है और कोविड के मद्देनजर 2 वर्षों की छूट भी दी जा रही है, जिससे 23 वर्ष तक की आयु के युवा इसमें शामिल हो सकेंगे और युवाओं की सहभागिता से ही देश का नवनिर्माण होगा।

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में वार्शिक राशि 4.67 लाख से 6.92 लाख प्राप्त होगी तथा फौज में भर्ती युवाओं को अनेकों सुविधाएं प्राप्त होगी और सुविधाओं के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि तथा लगभग 48 लाख रूपये तक की बीमा सुविधा भी होगी। 4 वर्षों की सेवा उपरांत, अग्निवीरों को प्राप्त होने वाले लगभग 11.71 लाख रूपये भी करमुक्त होंगे। 4 साल के पष्‍चात उन प्रशिक्शित युवाओं में से 25 प्रतिशत युवाओं को मिलेट्री में जाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा और यदि नहीं जा पाते हैं तो एकमुष्‍त 11 लाख की राशि प्राप्त होगी और लगभग 18-20 लाख रूपये इन 4 सालों में अर्जित करके और अनन्य कार्य करने का अवसर भी होगा।

अनुभवी और प्रशिक्शित अग्निवीरों की देश में विशेश पहचान होगी और अनेक नौकरियों में उनके लिए यह एक माध्यम बनेगा, जिससे युवाओं का भविष्‍य और अधिक सुरक्शित होगा। 10वी उत्तीर्ण इन अग्निवीर युवाओं को सेवा उपरांत 12वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा।

कांग्रेस देशविरोधी राजनीति करना बंद करें

एक सवाल के जवाब में सोनी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ विरोधी होने आरोप लगाया और कहा कि एक माह पूर्व केन्द्र सरकार पूरे देशवासियों के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की, लेकिन भूपेश सरकार को प्रदेशवासियों से कोई सरोकार नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार केवल ऑनलाइन शराब बेचकर कोचिया पैदा कर रही है। मुख्यमंत्री केवल गांधी परिवार की परिक्रमा में लगे हैं, ईडी की पूछताछ को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *