कोनी पुलिस की कार्यवाही : 24 घंटे के अंदर पकडे हत्या के आरोपी , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कोनी पुलिस की कार्यवाही : 24 घंटे के अंदर पकडे हत्या के आरोपी ,

बिलासपुर – एक जून को दैजा तखतपुर निवासी अनिल कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता नारायण कौशिक पिता स्वण् मोहन लाल कौशिक उम्र 55 वर्ष जो ग्राम घुटकू में अकेले रहते थे खेती किसानी का काम करते थे उससे 31 मई की रात नंद धीवर एवं अन्य लोगों के द्वारा मारपीट किया गया और मरा समझकर रेल्वे ट्रैक में फेंक दिये थे। सुबह दूसरे दिन वाहन 108 के द्धारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

प्रार्थी ने आरोप लगाया की पिता की मौत नंद धीवर एवं उनके अन्य साथी के द्वारा मारपीट करने से हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलास के लिए टीम गठीत की गई। घटना के बाद आरोपी नंदु अपने सहआरोपी साथी के साथ मोबाइल बंद कर फरार हो गए थे। साईबर सेल बिलासपुर से संदेहियों की पता तलास हेतू मदद ली गई तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियो का लोकेशन खैराडगनिया, उच्चभटठी का मिल रहा था, तभी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम उच्चभटठी मे सहआरोपी रविन्द्र यादव की बडी बहन रहती है। यहां से दोनो आरोपी दिगर जिला भागने की तैयारी मे है।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने दबिश दी। यहां से दोनो को पकडकर थाने लाया गया। आरोपी नंद ने बताया कि रात में रविन्द्र यादव, अमन दुबे के साथ सकरी से शराब पीकर घुटकू आए और पंचायत भवन के पास खडे होकर बातचीत कर रहे थे। बात बात पर रविन्द्र यादव का अमन दुबे से झगडा हो गया और रविन्द्र यादव ने अमन दुबे को एक झापड मार दिया। अमन दुबे भागने लगा तब हम दोनों अमन दुबे को चोर चोर कहकर आवाज लगाते दौडा रहे थे। हमारे पीछे गांव के दीपेश यादव एवं जनक यादव भी आ रहे थे। दौडाते हुए हम दोनों नारायण उर्फ मण्डल कौशिक के प्लाट में गये जहां दो अज्ञात व्यक्ति सो रहे थे। उन्हे जगाकर उन लोगो से पूछा की इधर किसी को भागते देखे हो क्या वे लोग बताये कि नारायण कौशिक के घर तरफ गया है।

तब हम लोग उसके घर तरफ जाकर ढुढे नही मिला। आवाज सुनकर मण्डल उर्फ नारायण कौशिक आ गया और पुछा तुम लोग कैसे आये हो तब मै मण्डल को गाली देते हुये बोला पुछने वाले कौन हो ? कैसे नही आऐगें तुम मेरे बाप के आंख को फोडे हो, तुम्हारे चलते हम लोग भीख मांगने लगे, गरीब हो गये, बहुत दुखः भोगे हैं कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जब वह चिल्लाने लगा तब प्लाट के दो अज्ञात व्यक्ति को गाली गलौच कर भाग जाने के लिए बोले तब वे लोग वहां से भाग गये।

फिर मै और रविन्द्र यादव दोनो मण्डल उर्फ नारायण कौशिक को पकडकर खीचते हुए उसके घर के पीछे खेत में ले जाकर लात घुसा, लोहे के हथौडी एवं बगरंडा के डण्डा से मारपीट किये। उसके बाद वहां से खीचते हुए रेल्वे लाईन के किनारे ले जाकर मै लात घुसा, बगरंडा के डण्डा व लोहे के हथौडी से मारा रविन्द्र यादव बगरंडा के डण्डा से मारा जिससे मण्डल उर्फ नारायण कौशिक गिर गया। उसे मर गया है समझकर हम दोनों उसे रेल्वे ट्रैक में फेंक कर भाग गये।

पर्याप्त साक्ष्य एवं साबूत एकत्रित कर आज पुलिस ने 3/06/2022 को आरोपीगणों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुनील तिर्की, थाना प्रभारी कोनी, उपनिरीक्षक बोधन सिह ठाकुर ,आरक्षक 877 संजय कश्यप, आरक्षक 1216 महोदव कुजूर, आरक्षक सचिन नामदेव, आरक्षक 1332 समारू सिह, आरक्षक की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *