5 करोड़ के गांजा सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

5 करोड़ के गांजा सहित 9 आरोपी गिरफ्तार,

गौरेला पेंड्रा मरवाही – गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने 22 क्विंटल 40 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी एक सूमो, एक कार और एक ट्रक के जरिए गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे थे। जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से मध्य प्रदेश के रीवा में गांजे की बड़ी खेप जा रही है। जिसके लिए गांजे को मिट्टी के नीचे दबाकर ट्रक में ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को कारीआम घाट के पास रोककर तलाशी ली, जिसमे पुलिस को गांजे की बड़ी खेप मिली। ऊपर से ट्रक में मिट्टी दिखाई दे रहा था, जिसे हटाने पर अंदर अलग-अलग बोरियों में गांजा पाया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का ट्रक क्रमांक OD-19-K-2300 और उसमें भरे 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख आंकी जा रही है।

दूसरे मामले में कुदरी गांव के पास सफेद रंग की कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। तीसरी कार्रवाई में एक सुमो से 10 किलो गांजा जब्त किया, जिसमे 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह पुलिस ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे कुल मिलाकर 22 क्विटंल 40 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत कुल 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *