बिलासपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व व विद्यालय के राज किशोर नगर स्मृतिवन के निकट स्थित शिव-अनुराग भवन में आज अतिथियों के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ ।
सेवाकेन्द्र प्रांगण आयोजित इस झांकी में चालीस फीट ऊंचे शिवलिंग के साथ, माउण्ट आबू से लाए गए मूर्तियों के द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग, सर्व आत्माओं के पिता शिव, स्वर्णिम दुनिया का लक्ष्य आदि झांकियां सजाई गई है।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी व सभी अतिथियों ने मिलकर परमात्मा शिव का ध्वज फहराया।
विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए महानुभावों ने कार्यक्रम में षिरकत की तथा संस्था के 20 प्रभागों का प्रतिनिधित्व कर आजादी के अमृत महोत्सव की शुरूआत की
प्रशासक सेवा प्रभाग से अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बहन कल्पना घाटे, शिक्षा प्रभाग से कर्नल स्कूल की डायरेक्टर बहन श्रीमति गीता त्रिपाठी, शिपिंग, एविएशन व टूरिज्म प्रभाग से मुम्बई से पधारे भ्राता कैप्टन आर.के. त्रिपाठी जी, समाज सेवा प्रभाग से पार्षद बहन श्रीमति संध्या तिवारी, युवा प्रभाग से छ.ग. योग आयोग के जिला प्रभारी भ्राता अविनाश दुबे जी,
चिकित्सा प्रभाग से अस्थिरोग विषेषज्ञ डॉ. मनीष बुधिया जी, डॉ. सौव्हिक चौधरी, डॉ. साधना साहू, यातायात प्रभाग से रेल्वे के मुख्य पार्सल अधिकारी भ्राता राघवेन्द्र पाण्डेय जी, न्यायविद् प्रभाग से वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता बृजेन्द्र सिंह जी, आई.टी. प्रभाग एसईसीएल संस्थान के ईटी विभाग के मैनेजर भ्राता विजय शर्मा जी, व्यापार एवं उद्योग प्रभाग से भ्राता नटवर सोनछात्रा जी,
वैज्ञानिक एवं अभियन्ता प्रभाग से भ्राता बिलासपुर विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भ्राता भूषण लाल वर्मा जी राजनीतिज्ञ प्रभाग से पूर्व महापौर भ्राता किशोर राय जी, सुरक्षा प्रभाग से बिलासपुर पुलिस की शकुन्तला साहू, खेल-कूद प्रभाग से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भ्राता दीलिप कुमार जी, धार्मिक प्रभाग से काली मंदिर के पुजारी भ्राता धनन्जय भट्टाचार्य जी, महिला प्रभाग से वरिष्ठ षिक्षिका बहन स्मृति भूरंगी, मीडिया प्रभाग से बहन उषा साहू, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग से बड़े किसान भ्राता रामकुमार साहू जी, भ्राता रामायण राठौर जी एवं भ्राता संतोष साहूजी, कला एवं संस्कृति प्रभाग से बहन सुश्री रानीदीपाली गंगोत्री, स्पार्क प्रभाग से मंजू दीदी व सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रतिनिधित्व करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।