गुरुआस्था समाचार
तहसील कार्यालय में वकील ने किया आत्महत्या का प्रयास,पीड़ित का आरोप,पटवारी ने लिया आठ हजार,नही बना रहा पर्ची
बिलासपुर- तहसील कार्यालय में घुसकर एक वकील रस्सी लेकर आया और धमकी देकर आत्महत्या करने की बात कही। इस दौरान वकील ने खमसराई पटवारी पर आरोप लगाया कि आठ हजार रुपए लेने के बाद भी पर्ची नहीं बना रहा है।
उन्होने बताया कि पटवारी आठ महीने से घुमा रहा है। थककर आत्महत्या करने जा है। खबर मिलते ही तहसील कार्यालय के कर्मचारी लोग दौड़े और वकील संतोष यादव को पकड़ा। किसी तरह पीड़ित को अनहोनी को टाल दिया।